Qissa IPL Ka : When MS Dhoni scored Axar Patel with 23 runs in last Over finish |वनइंडिया हिंदी

2020-06-04 3

23 required from the last over. 12 required from the last two. In any format, in any tournament, in any context the odds of a team getting over the line with an equation like that will be very minimum. Maybe only someone like MS Dhoni, in his prime, is capable of finishing it. Chasing 173, Pune never looked in contention, but Dhoni played the lone ranger with an unbeaten 32-ball 64 to secure an improbable win for the debutants. The last six was especially extra-ordinary as he, stood in the crease, waited for the full ball on the pads from Axar and brought out the helicopter, to register a famous win.

एमएस धोनी, द फिनिशर. नंबर वन फिनिशर. 21 मई 2016 का वो दिन था. और ये दिन अक्षर पटेल तो कभी नहीं भूलेंगे. ऐसी पिटाई, मतलब ऐसी पिटाई उनकी किसी ने नहीं की होगी, जितनी धोनी ने उस दिन की. दिलचस्प बात ये है कि वो लास्ट ओवर कर रहे थे और उन्हें 23 रन डिफेंड करना था, वो भी किनके सामने तो धोनी के सामने. जो मैच फिनिश करने में सबके गुरु हैं. चलिए उस ओवर की बात करते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए पुणे को 173 रनों का लक्ष्य दिया था. और आखिरी ओवर में जीत के लिए धोनी की टीम को 23 रन बनाने थे. अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद वाइड चली गयी. तो एक रन एक्स्ट्रा पुणे के खाते में चला गया. अब दूसरी गेंद पर धोनी ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मार दिया. एक दम दर्शकों के बीच. यानी अब जीत के लिए चार गेंदों पर 16 रनों की जरूरत. अगली गेंद यानी तीसरी गेंद डॉट.

#AxarPatel #MSDhoni #KXIPvsRPS